हरिद्वार। चार जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार को जगजीतपुर क्षेत्र में घुस आया। इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। हाथियों का झुंड गलियों में घूमता हुआ जमालपुर जा पहुंचा। हाथियों ने के आसपास कई खेतों में धान, गन्ने और मक्के की फसलें रौंद डालीं। ग्रामीणों के साथ ही वन प्रभाग की टीम ने ने दूर से शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक हाथी कभी गलियों तो कभी खेतों में ही भागदौड़ करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल में खदेड़ा गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद कई लोगों ने हाथियों का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ।