पुलिसकर्मियों के एसीपी मामले में अब परिजन होने लगे मुखर
पुलिस कर्मियों के परिजनों का कहना सरकार कर रही है हतोत्साहित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौडी। पुलिसकर्मियों के एसीपी मामले के लिए गठित कमेटी की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर अब परिजन मुखर होने लगे हैं। पुलिसकर्मियों के परिजनों का कहना है कि एसीपी मामले में विसंगति के चलते पुलिसकर्मियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिससे उनके कार्य व मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
पुलिस विभाग में सिपाहियों के ग्रेड पे मामलें में कोई कार्यवाही न होने पर अब पुलिस कर्मियों के परिजनों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। कुछ माह पूर्व पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे नियमावली में कुछ संसोधन किया गया था। जिस पर पुलिसकर्मी खासे नाराज हो गए थे। वहीं कई राजनीतिक दल व सामाजिक संगठन भी पुलिसकर्मियों के समर्थन में मुखर हो गए थे। इस पूरे प्रकरण पर यूकेडी ने सीएम आवास कूच की बात भी कही थी। वहीं मामले में विरोध को देखते हुए सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव कार्मिक विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। जिसे इस पूरे प्रकरण पर आख्या प्रस्तुत करनी थी। लेकिन कमेटी गठित होने के कई माह बाद भी ग्रेड पे प्रकरण पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। जिससे अब पुलिस कर्मियो के परिजन मुखर होने लगे हैं। परजिनों का कहना है कि पूरे कोरोना संक्रमण काल में पुलिसकर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर फ्रंट लाइन कोरोना वरियर्स के रूप में कार्य किया है। लेकिन सरकार इनाम देने के बजाय उन्हें हतोत्साहित कर रही है। पुलिसकर्मियों के परिजनों ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से पुलिसकर्मियों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड रहा है। जल्द इस पूरे प्रकरण पर निर्णय लिया जाना चाहिए।