रुद्रप्रयाग : थाना पुलिस की ओर से मैखंडा गांव में नशा व साइबर अपराध के खिलाफ डोर टू डोर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को साइबर फ्रॉड से सचेत रहने के साथ ही कोई साइबर घटना होने पर तुरंत 1930 नंबर पर फोन करने के लिए कहा। थानाध्यक्ष रणजीत खनेड़ा ने कहा कि जन जागरूकता से ही नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को पूरा किया जा सकता है। मौजूदा समय में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। कहा कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)