नवजात की मौत के मामले में डाक्टर-पीड़ित समेत 15 लोगों के बयान दर्ज
हल्द्वानी। नवजात की मौत के मामले में एसटीएच प्रशासन ने डक्टर, पीड़ित सहित 15 लोगों के बयान दर्ज किए है। वहीं जांच कमेटी ने रिपोर्ट देने के लिए हफ्तेभर का समय मांगा है। रानीखेत के जैनोली गांव निवासी विक्की मेहरा के नवजात पुत्र की 18 सितंबर को एसटीएच में मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर प्राचार्य ड़ अरुण जोशी ने जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी से एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा था। कमेटी ने मामले में पीड़ित, डक्टर, नर्स, गार्ड समेत 15 लोगों के बयान ले लिए हैं। जिसके बाद एसटीएच प्रशासन मामले में रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है। प्रबंधन ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। गौरतलब है कि विक्की मेहरा की पत्नी दीपा को 15 सितंबर की शाम को बेटे हुआ। 18 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। आक्रोशित परिजनों ने डक्टर, नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी।