मानहानि मामले में गुजरात की अदालत में गुरुवार को पेश हो सकते हैं राहुल गांधी
सूरत, एजेंसी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को गुजरात की एक अदालत में पेश हो सकते हैं। वह श्मोदी उपनामश् से जुड़े आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज करवा सकते हैं। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने बुधवार को बताया कि राहुल गांधी सुबह 10 बजे सूरत आकर 12:30 बजे लौट सकते हैं। वह यहां सिर्फ मुकदमे के सिलसिले में आएंगे। सूरत कांग्रेस के विधिक प्रकोष्ठ सदस्य फिरोज खान पठान ने बताया कि एक सप्ताह पहले सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने राहुल गांधी को 24 जून को अदालत में उपस्थित होकर अंतिम बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया था। सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ अप्रैल 2019 में भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 499 व 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कथित तौर पर पूछा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी सभी का उपनाम मोदी है। सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे है? जब उन्होंने यह टिप्पणी की थी, तब वह कांग्रेस अध्यक्ष थे।