पेंशन संबंधित शिकायत होने पर लीग से करें संपर्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट विशेष बल की बैठक में गौरव सेनानियों के हितों को लेकर चर्चा की गई। सदस्यों ने कहा कि पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत आने वाले गौरव सेनानी सैनिक लीग में संपर्क कर सकते हैं।
बैठक संगठन के सचिव बलवान सिंह रावत के आवास लालपुर कोटद्वार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बलवान सिंह रावत द्वारा की गई। सबसे पहले नये सदस्य सुवेदार मेजर दान सिंह नेगी व सुवेदार जशपाल सिंह रावत का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सोहन सिंह गुसाईं ने अपने वक्तव्यों में कहा कि हमें संगठन को मजबूती प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें रेजिमेंट के वार-बिडोज को चिन्हित कर उनके हाल समाचार पूछने चाहिए और अप्रैल में रेजिमेंट स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें अतिथि के रूप में बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सबके साथ अच्छे संबंध स्थापित करना है और आपस में मेल मिलाप से संगठन को मजबूती प्रदान करना है। दान सिंह नेगी स्पर्स एप के बारे में जानकारी दी। कहा कि इसी एप से गौरव सैनिकों पेंशन संचालित होती है। उन्होंने कहा कि जल्द इस 18 महीने का डी ए व साठ साल से ऊपर वालों कि 5 प्रतिशत बढ़ी हुई पेंशन आ जायेगी। उन्होंने गौरव सैनिक सदस्यों से कहा कि उनकी व्यक्तिगत पेंशन संबंधी समस्या अगर रिकार्ड से हों तो वे कभी भी सैनिक लीग के आफिस में आ सकते हैं, वे स्वयं उनकी सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपना डीएसपी पेंशन गोल्ड में अपना खाता ट्रांसफर जल्द करें, जिसमें आपको काफी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस मौके पर सोहन सिंह गुसाईं, गजराज सिहं नेगी, बिजेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह नेगी, अनिल कुमार भारद्वाज, उपेन्द्र सिंह रावत, डबल सिंह, पुष्कर सिंह रावत, सोहन सिंह गुसाईं, जसपाल सिंह रावत, कमलेश्वर प्रसाद धूलिया आदि मौजूद रहे।