उत्तराखंड

 सीबीएसई के परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, लड़कों से बेहतर रहा प्रतिशत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है। जिसमें इस साल भी लड़कियों ने पलड़ा भारी रहा। दसवीं में देहरादून रीजन से 90.97 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। वहीं, बारहवीं में 83.82 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे।

बारहवीं में माउंट लिट्रा जी स्कूल, रुड़की की छात्रा सौम्या चौहान 99.4 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि दसवीं में एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के छात्र गरिमय जोशी 99.6 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे हैं।

देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। बीते साल के मुकाबले इस बार दसवीं व 12वीं, दोनों का ही परिणाम बेहतर हुआ है। बारहवीं के परिणाम में 3.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जबकि दसवीं के में 0.36 प्रतिशत का मामूली सुधार दिखा। पिछले साल दसवीं का परिणाम 90.61 व बारहवीं का 80.26 प्रतिशत रहा था।

टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया देहरादून
देशभर के स्कूलों का प्रदर्शन देखा जाए तो में देहरादून रीजन टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया है। देश में सीबीएसई के 17 रीजन हैं। दसवीं में देहरादून रीजन 14 वें, जबकि बारहवीं में 11वें स्थान पर है। बीते साल की तुलना में बारहवीं में चार पायदान की बढ़त हुई है। वहीं, दसवीं में देहरादून उसी स्थान पर बना हुआ है।

परीक्षा परिणाम में इस बार भी लड़कियां, लड़कों के मुकाबले बीस साबित हुई हैं। लड़कों की तुलना में दसवीं में 3.9 प्रतिशत अधिक लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं। जबकि बारहवीं में लड़कियां का परिणाम 7.9 प्रतिशत ज्यादा रहा है।

बोर्ड ने इस साल जारी नहीं की मेरिट लिस्ट
सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाल दत्त ने परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि परिणाम में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। बोर्ड ने इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई की ओर से बीते साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला लिया था।

दसवीं
कुल पंजीकृत छात्र : 100702

परीक्षा में सम्मिलित छात्र: 100075

कुल स्कूल: 1380

उत्तराखंड के स्कूल: 858

उत्तर प्रदेश के स्कूल: 522

उत्तीर्ण छात्र : 89.32 प्रतिशत

उत्तीर्ण छात्राएं : 93.22 प्रतिशत

बारहवीं
कुल पंजीकृत छात्र : 92682

परीक्षा में सम्मिलित छात्र: 91636

कुल स्कूल:1195

उत्तराखंड के स्कूल: 763

उत्तर प्रदेश के स्कूल: 432

उत्तीर्ण छात्र : 80.32 प्रतिशत

उत्तीर्ण छात्राएं : 88.22 प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!