वरिष्ठता में नहीं जुड़ेगा प्रभारी सेवा वाला समय

Spread the love

देहरादून। जल संस्थान में बतौर प्रभारी अधिशासी अभियंता का जिम्मा देखने वालों सहायक अभियंताओं को प्रभारी वाले समय का लाभ वरिष्ठता में नहीं मिलेगा। इसके कारण अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति का मसला फिर उलझ गया है। शासन ने दो टूक साफ कर दिया है कि प्रभारी वाली सेवा का समय वरिष्ठता में नहीं जुड़ेगा। जल संस्थान में नियम, मानक पूरे न होने के कारण अधीक्षण अभियंता के सभी 12 पद खाली हैं। एक भी स्थायी अधीक्षण अभियंता न होने के कारण महाप्रबंधक के भी पांचों पद खाली हैं।
अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति के जो अधिशासी अभियंता मानक पूरे कर रहे हैं, वे वरिष्ठता में नहीं आ रहे हैं। जो वरिष्ठता में ऊपर हैं, वे मानक पूरे नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक की पदोन्नति में शिथिलता का लाभ देने के बाद भी पदोन्नति के दायरे में नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे अधिशासी अभियंताओं को पदोन्नति का लाभ देने को जल संस्थान मैनेजमेंट ने सहायक अभियंताओं की बतौर प्रभारी अधिशासी अभियंता संभाली गई जिम्मेदारी को भी वरिष्ठता में जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा है। शासन स्तर से स्पष्ट कर दिया गया है कि कार्मिक विभाग का ऐसा कोई नियम नहीं है। ऐसे में प्रभारी सेवाओं को वरिष्ठता में नहीं जोड़ा जा सकता। इसके चलते जल संस्थान में एकबार फिर अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति का मसला फंस गया है। प्रभारी सेवाओं को किसी भी तरह वरिष्ठता में नहीं जोड़ा जा सकता है। जल संस्थान में पदोन्नति के खाली पदों पर पदोन्नति के सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। लेकिन कार्मिक विभाग के नियमों के अनुसार ही पदोन्नति का लाभ दिया जाएगा। शैलेश बगोली, सचिव पेयजल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *