देश-विदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ को भरोसा प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार

Spread the love

लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए शनिवार को निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू गई है। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार भी बनने का दावा किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रदेश के चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत। भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी। जब तक हम लोग चुनावी समर में हैं तब तक अपनी बात कहेंगे। जब सत्ता में होंगे तो सिंहासन पर बैठने के बाद समदृष्टि सबके प्रति होगी, तब कोई अपना-पराया नहीं। मुझे प्रसन्नता है कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेशवासियों को लाभ दिया है। जो सरकार प्रदेश के लिए कुछ नहीं करेगी तो वह अनुपयोगी रहेगी। 2003 से 2017 के बीच में जो तीन सरकारें आई थीं, वह प्रदेश के लिए अनुपयोगी थीं प्रदेश व देश के विकास में बाधक थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!