क्रिकेट में अंडर-14 में राइंकॉ चौरीखाल और अंडर-17 में राइंकॉ सुमाड़ी का रहा दबदबा
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड खिर्सू की शरदकालीन खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को क्रिकेट और बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। एनआईटी खेल मैदान में खेली गयी क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर-14 में राजकीय इंटर कालेज चौरीखाल और अंडर-17 में राजकीय इंटर कालेज सुमाड़ी का दबदबा रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में भगवती मैमोरियल स्कूल के अरमान राणा ने प्रथम, अंडर-17 में अनुराग नेगी ने प्रथम, अंडर-17 बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज की हिमानी नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं आगामी 31 अगस्त से 4 सितंबर तक कोटद्वार में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के सामापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने जिला स्तरीय के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने चयनित छात्र-छात्राओं को मेहनत कर विद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया। खेल समन्वयक जयकृत भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज चौरीखाल के पांच छात्रों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है। मौके पर नवीन नेगी, पूनम जैन, पूजा जोशी, संध्या गोस्वामी, विवेक कप्रवाण सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)