दुगालखोला में घर घर जाकर टीकाकरण
अल्मोड़ा। जिले में सरकारी स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। इधर नगर से लगे दुगालखोला में बुजुर्गों व द्विव्यांगों को घर घर जाकर टीके लगाए गए। आई क्यू अस्पताल कर्बला के प्रभारी पूर्व स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं ड. जेसी दुर्गापाल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लोगों को घर जाकर टीके लगाए गए। करबला से लेप्रोसी मिशन परिसर ले लेकर धारानौला की ओर दुगालखोला के इलाके में रहने वाले बुजुर्गों को यह सुविधा मुहय्या कराई गई। लोगों ने इस पहल की सरहाना की है। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम हवालबाग ज्योति, सीमा रावत के साथही आई क्यू अस्पताल के बालम नेगी, भावना नेगी, नितेज बनकोटी, सुंदर लटवाल, भुवन आर्या का विशेष सहयोग रहा।
13 नवंबर को नेत्र शिविर
नगर के आई क्यू अस्पताल कर्बला में आगामी 13 नवंबर को नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दिल्ली से आ रहे नेत्र विशेषज्ञ फेको विधि से आंख का अपरेशन करेंगे। इसमें अपरेशन निरूशुल्क किया जाएगा। अस्पताल के प्रभारी ड जेसी दुर्गापाल ने लोगों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।