आपातकाल स्थिति में ऑपरेशन कर बचाई मरीज की जान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर: बेस चिकित्सालय श्रीनगर में गौरीकुंड एक मरीज आपात स्थिति में बेस चिकित्सालय पहुंचा, जिसको पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी। मरीज काफी परेशान था। यदि मरीज का समय पर ऑपरेशन नहीं होता तो मरीज की जान भी जा सकती थी। बेस चिकित्सालय के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए जल्द ऑपरेशन का फैसला लिया। आपरेशन के बाद मरीज स्वस्थ्य है।
बेस अस्पताल में रविवार शाम को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल से रेफर होकर गौरीकुंड के नंद राम उम्र 60 वर्ष पहुंचे। सर्जन डॉ. श्वेताभ प्रधान की टीम ने रोगी की जांच और एक्सरें किया गया। जिसमें रोगी की अंतड़ी फटी मिली। डॉ प्रधान ने मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए रोगी का ऑपरेशन किया। डॉ के अनुसार ऑपरेशन करने के दौरान पता चला कि रोगी के पेट में अल्सर से एक सेमी छेद बना हुआ था। ऑपरेशन करने में दो घंटे का समय लगा। आपरेशन के बाद रोगी स्वस्थ हो रखा है।