जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : युवा कल्याण विभाग विभाग थलीसैंण के तत्वावधान में विकासखंड युवा महोत्सव का आयोजन विकासखंड थलीसैंण के सभागार कक्ष में किया गया। लोकनृत्य में महिला मंगल दल कैन्यूर, लोकगीत एवं एकांकी नाटक में महिला मंगल दल मुसेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महोत्सव का शुभारंभ नरेन्द्र सिंह रावत निवर्तमान अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पौड़ी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। युवा महोत्सव में लोकगीत, लोक नृत्य एवं एकांकी नाटक में विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 20 महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग किया गया। लोक नृत्य में महिला मंगल दल कैन्यूर प्रथम, महिला मंगल दल ब्यासी द्वितीय एवं महिला मंगल दल पफडियाना तृतीय स्थान पर रहा। लोकगीत में महिला मंगल दल मुसेठी ने प्रथम, महिला मंगल कैन्यूर ने द्वितीय एवं महिला मंगल थलीसैंण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी नाटक में महिला मंगल दल मुसेठी, महिला मंगल दल गडोली एवं महिला मंगल दल थलीसैंण ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों को मुख्य अतिथियों द्वारा टॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्य महिला मंगल दलों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में नन्दन सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र पंत, एवं पप्पू कुमार रहे। ढोलक वादन पर दीपक भारती एवं हारमोनियम पर विकास भट्ट ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह, टीकाराम कोटियाल खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहाहन, पूर्र्व प्रधान ग्राम कैन्यूर आंनद सिंह नेगी, पूर्र्व जेष्ठ प्रमुख श्याम चरन मंमगाई, दीपक तिवारी, बचन सिंह, सतेन्द्र रावत, जसपाल सिंह नेगी, पीआरडी प्रदीप कुमार, बीरबल सिंह, अरूण, विनोद, मंगल सिंह, देव सिंह, सुमित्रा, गीता, रवीना, सुनील, हरी सिंह आदि मौजूद थे।