पुलिस के सामने-सामने: गली से हटाया तो झंडाचौक पर कब्जा जमा बैठी सब्जी और फल की ठेलियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गोखले मार्ग के बाद सब्जी और फल वालों के लिए सुरक्षित स्थान झंडाचौक बन गया है। यहां लगने वाली ठेलियों पर भीड़ उमड़ने लगी है। लगातार झंडाचौक पर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन हो रहा है। कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन होते देख चार दिन पूर्व नगर निगम कोटद्वार और कोटद्वार पुलिस ने संयुक्त रूप से गोखले मार्ग पर सब्जी-फल की ठेलियों और फड़ों को बाहर निकलवा दिया था और गोखले मार्ग में आवाजाही के सभी रास्ते बैरिकेंटिंग और बल्लियां लगाकर बंद कर दिए गए थे, लेकिन गोखले मार्ग पर सब्जी-फल की ठेली और फड़ लगाने वाले अब झंडाचौक पर खडे़ होने लगे हैं। जिससे एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन होने लगा है।
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर कोरोना माहमारी की रोकथाम को लेकर जारी हुई एडवाइजरी के अनुसार दो बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़कर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। सभी स्थानों पर लोग मास्क पहनेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। जिसके बाद भी गोखले मार्ग पर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने संयुक्त रूप से गोखले मार्ग को खाली कराकर वहां पर दोपाहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित कर दिया था। गोखले मार्ग में तो अधिक भीड़ लगना बंद हो गया, लेकिन अब झंडाचौक पर खड़ी ठेलियां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर लगी हुई है। कुछ सब्जी और फल फ्रूट विक्रेता तो मास्क पहनना भी जरूरी नहीं समझ रहे हैं। इसके अलावा झंडाचौक कोटद्वार की हदयस्थली है। यहां से सभी बड़े-छोटे-वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। सब्जी और फ्रूट वालों के वहां खड़े रहने से कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। इन सब्जी और फू्रट विक्रेताओं का प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। पुलिस प्रशासन की इस हमदर्दी के चलते सब्जी और फल विक्रेताओं के हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं।