भविष्य में एक तमिल को भी बनाया जा सकता है देश का पीएम’: अमित शाह
चेन्नई, पीटीआई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भविष्य में एक तमिल को प्रधानमंत्री बनाए जाने की पैरवी की है। वो आज तमिलनाडु के दौरे पर थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह बात कही है। पार्टी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान अमित शाह ने एक तमिल को भविष्य में पीएम बनाए जाने की बात कही है।
सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने किसी का नाम लिए बिना निकट भविष्य में एक तमिल को प्रधानमंत्री बनाए जाने के संकेत दिए हैं। सूत्रों के अनुसार शाह ने कहा कि ऐसा अवसर पूर्व में दो बार गंवाया जा चुका है। सूत्रों ने कहा कि शाह ने कथित तौर पर इसके लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (ऊटङ) को दोषी ठहराया।
बैठक के दौरान अमित शाह ने भाजपा पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसने को कहा है। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से 20 से अधिक सीटें जीतने की दिशा में काम किया जाना चाहिए। उन्होंने इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ही बूथ समितियों को मजबूत करने का भी आह्वान किया।