जसपुर में मंडी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने लिया चार्ज
रुद्रपुर। शासन के आदेश पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को मंडी समिति जसपुर कोअध्यक्ष तो सरवन सिद्घू को उपाध्यक्ष बनाया गया है। गुरुवार को दोनों ने तहसील स्थित मंडी समिति कार्यालय पहुंच कर अपना अपना चार्ज ग्रहण किया। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि कि वह किसानों की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर सकें । उन्होंने विश्वास दिलाया कि कलजिस विश्वास से पार्टी ने उन्हें इस पद पर बैठाया है, वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।उन्होंने बताया कि मंडी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की परेशानियों को दूर करेंगे ।साथ ही मंडी की आय बढ़ाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे ।इसके बाद पूर्व विधायक ड शैलेंद्र मोहन सिंघल, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान ब्रह्मानंद, वीरेंद्र सिंह चौहान ,ड सुदेश, अभिषेक, दारा सिंह, तोता सिंह, अनीता, सतीश फौजी, विक्की, चेतन,खड़क सिंह, खूब सिंह विकल, अंकुर,अनिल नागर आदि ने उन्हें फूल माला पहनाकर बधाई दी ।मंडी समिति सचिव सहिल अहमद ने बताया कि उन्होंने दोनों को चार्ज ग्रहण करा दिया है।