जौलजीबी में लगेगा मेला, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
पिथौरागढ़ । काली-गोरी नदी के संगम पर स्थित जौलजीबी में कोरोना काल के बाद सांस्तिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। प्रशासन ने जौलजीबी मेला संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय व्यापारियों ने मेले के आयोजन के निर्णय का स्वागत किया।
जौलजीबी मेला संचालन को लेकर आखिरकार स्थिति साफ हो गई है। प्रतिवर्ष 14 नवंबर से शुरू होने वाले ऐतिहासिक मेला संचालन को लेकर प्रशासन तैयार हो गया है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है। बीते वर्ष कोरोना के कारण जौलजीबी मेले का संचालन नहीं हो सका। दस दिवसीय मेले को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों में भी उत्साह है। एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया मेले में सांस्तिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा मेलास्थल में दुकान आंवटन का कार्य आगामी 11 नवंबर से जौलजीबी में शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से जरूरी दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि को सुबह 11 बजे पहुंचने को कहा है। जौलजीबी व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र धर्मशत्तू ने कहा कि मेले का निर्णय सराहनीय है। इस फैसले का व्यापारी स्वागत करेंगे।