कर्णप्रयाग में प्रधानों ने की ब्लक कार्यालय पर तालाबंदी
चमोली। मनरेगा सहित केंद्रीय वित्त की योजनाओं में आ रही तमाम समस्याओं को लेकर बुधवार को प्रधानों ने ब्लक कार्यालय पर तालाबंदी की। जिसके बाद बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की। प्रधान संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर बुधवार को प्रधानों ने ब्लक कार्यालय पर तालाबंदी की। प्रधान संघ के अध्यक्ष सुशील खंडूड़ी ने कहा कि मनरेगा में समय से श्रमांश का भुगतान नहीं हो रहा है। यही नहीं महज 201 रुपये में पूरे दिन श्रमिकों को काम कराया जा रहा है। ऐसे में श्रमिक काम करने के इच्टुक नहीं है। जिससे गांवों में विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही है। ग्राम प्रधानों ने कहा कि यदि जल्द मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, केंद्रीय वित्त सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त समस्याओं का समाधान नहीं होता तो ग्राम प्रधान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बाद में बीडीओ डीएस रावत के माध्यम से प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर प्रधान संघ के महामंत्री गौतम मिंगवाल, कुलदीप बिष्ट, यशवीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
ग्राम प्रधानों ने थराली में की तालाबंदीरू अनलाइन भुगतान की व्यवस्था में देरी को लेकर गुस्साए जनप्रतिनिधियो ने विकास खण्ड कार्यालय थराली में तालाबंदी की। बाद में खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बुधवार को प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ड. जगमोहन सिंह रावत की अध्यक्षता मे जनप्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी थराली को सौंपा है। ज्ञापन मे कहा गया है कि अनलाइन व्यवस्था में देरी से केन्द्र व राज्य वित्त की योजनाओं का भुगतान एक लंबे समय से नही हो रहा है, जिस कारण इन योजनाओं में काम कर रहे मजदूरों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा रहा है। जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन को कईबार अवगत किया गया है लेकिन सुनवाई न होने से उन्हे यह कदम उठाना पड़ा है । ज्ञापन में कहा गया है कि जल्द समाधान न मिलने पर आंदोलन की धमकी दी गई है।