काशीपुर में अधिवक्ताओं ने काम बंद रखकर प्रदर्शन किया
काशीपुर। बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बुधवार को एसडीएम कोर्ट, तहसील व रजिस्ट्री कार्यालय में पूर्ण रूप से काम बंद रखकर प्रदर्शन किया। बार अध्यक्ष ने कहा कि जब तक 210 एलआर एक्ट के मामले में समस्या का पूर्ण रूप से समाधान नहीं हो जाता, तब तक अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा। यहां सचिव प्रदीप चौहान, उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, उप सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय-व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, रहमत अली खान, कश्मीर सिंह, सुखदेव सिंह, उमेश जोशी, आनंदस्वरूप रस्तोगी, धर्मेंद्र तुली, रामकुमार चौहान आदि मौजूद रहे।
बाजपुर में भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे
बाजपुर। बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता बुधवार को काशीपुर बार के समर्थन में न्यायिक कार्यों से विरत रहे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की।
बार अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें बार अध्यक्ष ने कहा कि काशीपुर बार द्वारा एलआर एक्ट की धारा 210 से संबंधित दावों की सुनवाई के संबंध में मिलने का समय लेने के बाद भी डीएम द्वारा मिलने से मना कर दिया गया। इसी से नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट, तहसील तथा चकबंदी कार्यालय का बहिष्कार किया था। बाजपुर बार के अधिवक्ता भी समर्थन करते हुए न्यायिक कार्यों से विरत रहे। यहां सूरज शर्मा, हीरा शर्मा, सज्जाद अली, सरफराज, सूरज सागर, विवेक चौबे, जरनैल सिंह, अशोक कांबोज, मुकेश कुमार, शोएब खान, अभिलाष शर्मा, मोहित शर्मा, योगेश पाठक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
जसपुर में भी किया कार्य बहिष्कार
जसपुर। अधिवक्ताओं ने बुधवार को एसडीएम, तहसीलदार, सब रजिस्ट्रार कार्यालय का बहिष्कार किया। साथ ही बार अध्यक्ष दिग्वजय सिंह, सचिव सलीम अहमद ने दाखिल खारिज अपील व्यवस्था को पूर्व की तरह करने की मांग की। यहां सुंदर पाल सिंह, चौधरी रवि सिंह, मुनेश कुमार सिंह, अरविंद चौहान, भावेश मित्तल, दिनेश शर्मा, प्रमोद चौहान, राजकुमार भारद्वाज, प्रदीप कुमार, कमल कश्यप, बृजेश चौहान आदि मौजूद रहे।