केरल में निपाह वायरस ने फिर दी दस्तक, 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत; राज्य सरकार ने बढ़ाई ट्रेसिंग

Spread the love

पलक्कड़ , केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस संक्रमण का नया संदेह सामने आया है। जिले के एक 57 वर्षीय व्यक्ति की 12 जुलाई को मौत हो गई, और शुरुआती जांच में उसमें निपाह वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है और संदिग्ध संपर्कों की पहचान के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मृतक का इलाज पलक्कड़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उसके नमूनों की जांच मंजेरी मेडिकल कॉलेज में की गई, जहां निपाह वायरस से संक्रमण के शुरुआती संकेत मिले हैं। हालांकि, संक्रमण की पुष्टि के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (हृढ्ढङ्क) से रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
केरल में निपाह वायरस से यह हाल के दिनों में दूसरी मौत है। इससे पहले मलप्पुरम के एक निवासी की निपाह संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि पलक्कड़ का एक अन्य मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के संपर्क में आए 46 लोगों की सूची तैयार की है। इनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन डेटा की मदद ली जा रही है। क्षेत्र में निगरानी और बुखार की जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रतिक्रिया टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लोगों से अनावश्यक रूप से अस्पतालों में जाने से बचने की अपील की है। किसी मरीज से मिलने पर संपर्क को सीमित रखने की सलाह दी गई है, और तीमारदार के तौर पर केवल एक व्यक्ति को ही साथ रहने की अनुमति दी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अस्पतालों में आने वाले सभी लोगों — मरीज, तीमारदार और स्वास्थ्यकर्मी — को हर समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और त्रिशूर जिलों के अस्पतालों को निपाह अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है। अस्पतालों से कहा गया है कि तेज बुखार या निपाह इंसेफेलाइटिस जैसे लक्षणों वाले किसी भी मरीज की तुरंत सूचना दी जाए।
राज्य सरकार ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी है और कहा है कि जरूरत पड़ने पर क्वारंटीन और आइसोलेशन की व्यवस्थाएं भी सक्रिय की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *