किच्छा मार्ग में रात में कैमिकल से भरा टैंकर धूं-धूं कर जला
रुद्रपुर। किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैगुल पुल पर रात 1़30 बजे टैंकर में आग लग गई। टैंकर में केमिकल होने के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी कि अग्निशमन वाहन पहुंचने से पहले ही पूरी तरह जल गया। टैंकर चालक भी आग में 90 प्रतिशत तक झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार की मध्य रात्रि में बैगुल पुल पर टैंकर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई। टैंकर बैगुल पुल की रेलिंग से टकराकर रुक गया था। पुलिस के अनुसार गुजरात से टैंकर मिथेनल लेकर सिडकुल की एक कंपनी में आ रहा था। बैगुल पुल पर टैंकर पलट गया और आग लगी। इसमें चालक दम्मा राम पुत्र शारदा राम निवासी राजस्थान के 90 प्रतिशत तक झुलस गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को निकालकर अस्पताल भेजा। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने रात में यातायात सुचारू कराया। अस्पताल के ड़ रवींद्र सिंह ने बताया कि टैंकर चालक 90 प्रतिशत से अधिक जला हुआ था। उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर भेज दिया गया है।
र्केटर व डंपर की टक्कर में चालक गंभीर
सितारगंज। बैगुल पुल में टैंकर में आग लगने के कारण यातायात अवरूद्घ हो गया। पुलिस ने दूसरे लेन पर आवागमन शुरू कराना पड़ा। इस दौरान कठंगरी मोड़ के पास र्केटर और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत गयी। इमें र्केटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने र्केटर चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने चालक की गंभीर हालात के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया है।