कोटद्वार में राशन और सब्जी के लिये उमड़ी भीड़, सामाजिक दूरी भूले लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कफ्र्यू के दौरान जिला प्रशासन ने नगर निगम कोटद्वार, नगर पालिका क्षेत्र पौड़ी, दुगड्डा, नगर पंचायत सतपुली, नगर पालिका श्रीनगर व नगर पंचायत क्षेत्र स्वर्गाश्रम-जौंक में भी कोविड कफ्र्यू लगा दिया है। इन सभी क्षेत्रों में फल, सब्जी, डेयरी, मांस-मछली विक्रेता, सरकारी राशन की दुकाने व पशुचारा दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। सोमवार को बाजार में राशन और सब्जी की खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर सब्जियां, किराने की दुकानों पर रोजमर्रा के सामान की खरीददारी करने वाले लोग सबसे ज्यादा संख्या में दिखे।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद बाजारों में भीड़ कम न होती नहीं दिख रही है। सोमवार को भी बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खरीदारी के चक्कर में यहां लोग एक-दूसरे के जीवन की चिंता छोड़कर सामाजिक दूरी का भी उल्लंघन करते दिखे। कई लोगों के मुंह पर तो मास्क तक नहीं दिखा। कोरोना कफ्र्यू का उद्देश्यों लोगों के बीच सामाजिक दूरी को बनाए रखने व भीड़ से बचने का था, लेकिन बाजार में उमड़ रही भीड़ प्रशासन की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रही है। सोमवार को सुबह से दोपहर 12 बजे तक लोग सामान की खरीदारी करते रहे। जिसके चलते गोखले मार्ग, पटेल मार्ग, गाड़ी पड़ाव स्थित सब्जी-फल मंडी, झंडाचौक, देवीरोड, मानपुर, पदमपुर में जाम के हालात बनते रहे। पुलिस बाजार में कोविड कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों नियमों का पालन नहीं कर रहे है। चिंतनीय बात ये है कि कोरोना जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उस तरह लोग कोरोना के प्रति गंभीरता नहीं बरत रहे हैं। यह महामारी एक-एक करके कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है।