कोटद्वार नशे की जकड़ में, पकड़े जा रहें तस्कर फिर भी नहीं रूक रहा कारोबार
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। शहर में आजकल नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। चाहे वो अवैध शराब का हो या फिर स्मैक से लेकर चरस का ही क्यों न हो नशे के कारोबारी बिना पुलिस के खौफ के धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे है। हालांकि इस कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस भी प्रयास में लगी हुई है।
बतातें चले कि शहर के आमपड़ाव, लकडीपड़ाव, कौड़िया, झूलापुल, पदमपुर, बेलाडाट, डिग्री कॉलेज रोड़ सहित कई ऐसी जगह है जहां नशे के कारोबारी धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे है। जिससे आज की नई पीढ़ी चोरी और कई तरह के अपराध करने में भी नहीं हिचकिचा रही है और ये ही नई पीढ़ी आगे चलकर अपराध की ओर बढ़ रह रहे है, लेकिन पुलिस इन शराब व नशे के कारोबारियों के छुटभैय्या को पकड़कर अभी तक सिर्फ खानापूर्ति ही करते नजर आयी है। जिससे इन कारोबारियों के हौंसले बुलंद है। अगर ऐसा ही शहर में चलता रहा तो आज की युवा पीढ़ी नशे के ऐसे गिरफ्त में आ जायेगी। जिससे बाहर निकलना नामुकिन हो जायेगा। शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम कोशिशों के बावजूद स्मैक का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कारोबारी इस धंधे में धन बनाने में लगे हैं। इन्हें न तो पुलिस का खौफ और न ही समाज का डर है। थाना क्षेत्र में यह कारोबार अपना पैर जमा चुका है। इसकी जद में अब तक कई नौजवान आकर अपने जीवन को बर्बाद कर चुके हैं। कारोबार में लिप्त लोग इसकी परवाह किये बगैर लाखों की सम्पत्ति अर्जित कर कर हैं। यह खेल कोई नया नहीं बल्कि कई वर्षो से चल रहा है। इस धंधे में नवयुवक भी लिप्त हैं। जो पचास रुपये स्मैक की पुड़िया को सौ से डेढ़ सौ रुपये तक में बेचते हैं। जिससे क्षेत्र में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है, बड़ी सख्या में युवा पीढ़ी इस दलदल में फंसती जा रही है। हालांकि कोटद्वार पुलिस आये दिन युवकों को स्मैक पुड़िया के साथ पकड़कर जेल भेजती रहती है। इसके बावजूद भी स्मैक का करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। गत सोमवार को एक युवक को 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।