कोटद्वार में तमंचें की नोक पर लूट, पांच लाख की फिरौती मांगने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत झंडीचौड़ में तमंचे की नोक पर धन्वतरी जन स्वास्थ्य सेवा समिति के सचिव और कार्यालय में बैठे एक व्यक्ति से 11 हजार रूपये लूटने और पांच लाख की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। धन्वतरी जन स्वास्थ्य सेवा समिति के सचिव ने एक महिला सहित तीन लोगों पर पांच लाख की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने धमकी दी है कि किसी को पता नहीं चलना चाहिए और मंगलवार सांय 4 बजे तक 5 लाख रूपये मिल जाने चाहिए।
झंडीचौड़ निवासी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि वह धन्वतरी जन स्वास्थ्य सेवा समिति का सचिव है। रोज की तरह सोमवार को भी वह अपने कार्यालय में बैठा हुआ था। उनके साथ महेंद्र सिंह भी बैठा हुआ था। वह ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कैंप लगाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर 2 बजे अचानक कार्यालय के अंदर दिनेश, टीकम और विनोद देवी निवासी चीनी मिल बिजनौर आ गये। उन्होंने कहा कि उन्हें शूगर की जांच करानी है। तभी दिनेश और टीकम नें तमचें निकालकर उनके और महेंद्र सिंह की कनपट्टी पर लगा दिये और विरोध करने पर गाली-गलौच और मारपीट करने लगे। महेंद्र सिंह की जेब से 1 हजार और उनके पास से 10 हजार रूपये लूटकर ले गये। भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि दिनेश, टीकम और विनोद देवी ने पांच लाख रूपये लेकर मंगलवार 7 सितंबर को हरिद्वार रोड पुल बिजनौर पर लेकर आने को कहा है। साथ ही कहा कि पुलिस को इस बात का पता नहीं चलना चाहिए। मंगलवार को सांय 4 बजे तक पांच लाख रूपये नहीं मिले तो वह दोनों को उठाकर ले जायेगें और गोली मार देगें। इसके बाद तीनों मोटर साईकिल में बैठकर भाग गये। उन्होंने पुलिस से उक्त तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।