लखीपुर में मृतक किसानों की अस्थियों को सरयू में विसर्जित किया
बागेश्वर। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीपुर खीरी में मारे गए किसानों की अस्थितयों को सरयू में विसर्जित किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा पीएम मोदी से घटना पर माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सह पर उनके विधायक व सांसद निरंकुश हो गए हैं। इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी में बीजेजी नेता के बेटे की गाड़ी से कुचलकर मारे गए किसानों की अस्थि लेकर पहुंचे। इसके बाद वह अस्थकलश यात्रा को लेकर सरयू तट पर पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों की अस्थियों को सरयू में विसर्जित किया। इससे पहले वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों की दुश्मन बनी हुई है। पहले तीन किसान विरोधी बिल लाए, जब किसानों ने इसका विरोध किया तो उन्हें गाड़ियों के नीचे कुचलने का काम किया है। घटना के इतने दिन बाद भी दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रधानमंत्री ने भी आज तक घटना के लिए माफी तक नहीं मांगी। ऐसी सरकार को उखाड़ देंकने का संकल्प लिया। इस मौके पर अंकुर उपाध्याय, मनोज कुमार, रिजवान खान आदि मौजूद रहे।