भूमि प्रकरण में सीएम आवास कूच करेगी सपा
काशीपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद यादव ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने क्षेत्र के दो कैबिनेट मंत्रियों पर बाजपुर के 20 गांव की जमीन पर बसे लोगों को लॉलीपॉप देने का आरोप लगाया है। अरविंद यादव ने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी ने सरकार के इशारे पर 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद से लगातार क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार से जमीन पर बसे लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक वापस देने की मांग भी की। उन्होंने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदले जा चुके हैं और क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री बाजपुर के किसानों को मुख्यमंत्री से मिला कर मात्र आश्वासन दिलाया जा रहा है। अरविंद यादव ने कहा दो मंत्री होने के बाद भी लोगों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है जिससे प्रतीत होता है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भूमि प्रकरण मामले को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा जल्द ही अगर मामले का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कूच करने का काम करेंगे।