नगर पालिका की बोर्ड बैठक में 7करोड़ से अधिक का बजट पारित
नई टिहरी। नगर पालिका चंबा की बोर्ड बैठक में पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। बोर्ड बैठक में सात करोड़ से अधिक की लागत के 25 प्रस्तावों पर मुहर मुहर लगाई गई। रविवार को नगर पालिका चंबा की बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पालिका की प्रस्तावित आय- व्यय का लेखा जोखा रखा गया। जिसमें पालिका के विभिन्न संसाधनों से प्रस्तावित आय 7.28 करोड़ और प्रस्तावित व्यय 7.22 करोड़ ध्वनिमत से पारित किया गया। बोर्ड बैठक मे पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ने कहा कि पालिका में सीवर लाइन की कार्य योजना के लिए सेप्टेज टैक का सर्वे कराया जा रहा है। जिसके पूर्ण होने पर राज्य सरकार को यह डाटा भेजा जायेगा। बोर्ड ने गजा मार्ग पर दोपहिया वाहन से पार्किंग शुल्क को यथावत रखने, मसूरी रोड के नारदाने एवं नालियों को खोलने, वीसी गबर सिंह स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने, रैनबसेरे की चौकीदारी के लिए दो कर्मियों को जिम्मेदारी देने के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में केंद्र के पंद्रह वित्त आयोग अनुदान के सम्बन्ध में अनुदान मे दी गई शर्तो का उल्लेख सदन मे किया गया। जिसके बाद सभासदो की ओर से कोरोना काल में पालिका की ओर से किए गए जनहित के कार्यों की डॉक्यूमेंट्री बनाने को लेकर सहमति बनी। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी, सभासद विजयलक्ष्मी चौहान, विकास बहुगुणा, गौरव नेगी, विक्रम चौहान, रघुवीर सिंह रावत, सुनैना शाह, शक्ति प्रसाद जोशी, मनोरमा नकोटी, प्रशांत उनियाल, अंकित सजवाण आदि मौजूद रहे।