कांग्रेस सत्ता में आई तो नंदासैंण में बनेगा खेल स्टेडियम रू भंडारी
चमोली। मंगलवार को नंदासैंण में आयोजित कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता में आई तो नंदासैंण में शानदार खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। पूर्व काबीना मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह भंडारी ने इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे और पूर्व डिप्टी स्पीकर स्व़ डा़ अनुसूया प्रसाद मैखुरी को याद करते हुए कहा कि नंदासैंण में महाविद्यालय हो या आईटीआई अथवा आदिबदरी तहसील, डा़ मैखुरी और कांग्रेस सरकार की देन है। लेकिन पिछले पांच साल में भाजपा ने सीएम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। यही नहीं चमोली में विकास करने के बजाए चमोली को सबसे गरीब जनपदों में शामिल कर दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हरिष्ण भट्ट ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सरकार को घेरा। तो पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भुवन नौटियाल, प्रदेश सचिव मुकेश नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य धनपा देवी, पूर्व राज्यमंत्री सुरेश बिष्ट सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर काम करने का आवाह्न किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को शल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी, मोहन सिंह भंडारी, संदीप चमोली, जयदीप शाह, पुष्कर सिंह रावत, हरीश देवली, राजा चौहान, विक्रम पंवार, सुनील पंवार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल और पूर्व सैनिक शामिल थे।