नारायणबगड़ में दो लोग मलबे में दबे
चमोली। नारायणबगड़ ब्लक के डुंग्री गांव में दो लोग मंगलवार देर शाम को पहाड़ी से अचानक आये मलबे की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद बुधवार को एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबे हुए लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे के लगभग गांव के दो लोग पानी का नल ठीक करने गांव से निकले। देर शाम को पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में आ गये। अपर जिला अधिकारी राजस्व की टीम के साथ नारायण बगड़ समेत पिंडर के इलाके में पहुंच गये हैं। एडीएम ने बताया कि तहसीलदार, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , समेत राजस्व निरीक्षक डुंग्री गांव में पहुंच कर लापता दोनों लोगों की तलाश में जुटी है। मंगलवार से ही नारायणबगड़, थराली, देवाल ब्लाक के गांव घुप्प अंधेरे में हैं। संचार व्यवस्था भी ठप पड़ी है। इलाके में बिजली, संचार व्यवस्था बाधित होने से डुंग्री की घटना की जानकारी बुधवार को जिला प्रशासन को मिल पाई। बुधवार को डुंग्री के ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह रावत ने प्रशासन को किसी तरह घटना की जानकारी भेजी। बताया कि ग्राम सभा डुंग्री के तोक आल्यु तोक में मंगलवार की सांय को बारिश से क्षतिग्रस्त पानी की लाइन को ठीक करने गांव के दो लोग गए थे। पहाड़ी से मलबा आने से दोनों मलबे में दब गये हैं। जिसमें भरत सिंह नेगी (48) पुत्र स्व. गुमान सिंह और बीरेंद्र सिंह नेगी (33) पुत्र स्व किशन सिंह नेगी शामिल हैं। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की ओर से तहसील थराली से प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई थी लेकिन भारी मात्रा में मलबा आने के कारण दोनों युवकों को खोजा नहीं जा सका था। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। युवकों की खोजबीन का कार्य जारी है।