क्वेटा , पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बलूच विद्रोही संगठनों के बढ़ते प्रभाव के कारण रात के समय ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार रात को कराची से क्वेटा के लिए रवाना हुई बोलान एक्सप्रेस को सिंध प्रांत के जैकबाबाद स्टेशन पर ही रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। हाल ही में बलूच विद्रोहियों द्वारा लगभग 500 यात्रियों से भरी एक ट्रेन को अगवा करने और 10 यात्रियों की हत्या करने की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
पाकिस्तान रेलवे के सीईओ आमिर अली बलोच ने बताया कि बोलान मेल को सुरक्षा मंजूरी नहीं मिलने के कारण कई घंटों तक जैकबाबाद में खड़ा रखा गया। सुरक्षा जोखिम को देखते हुए ट्रेन को आगे बढ़ाना उचित नहीं समझा गया। ट्रेन में सवार लगभग 150 यात्रियों को जैकबाबाद में उतारकर बसों और अन्य वैकल्पिक साधनों से क्वेटा पहुंचाया गया।यात्रियों ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई है और ट्रेनों को पूरी सुरक्षा मुहैया न करा पाने के लिए सरकार और प्रशासन की आलोचना की है। कई यात्रियों ने वैकल्पिक साधन न चुनने पर रिफंड की मांग भी की है।
इस बीच, पाकिस्तान रेलवे ने बोलान मेल की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला किया है। मंगलवार से यह ट्रेन कराची से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, ताकि यह बलूचिस्तान में रात के सफर से बच सके। वर्तमान में ट्रेन कराची से शाम 7 बजे रवाना होती है। यह कदम बलूचिस्तान में रात के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।