पौड़ी में पाबौ के चुल्ला और बुरांसी में में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 17 संक्रमित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद पौड़ी में कोरोना ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड पाबौ में कोरोना बम फटा है। पाबौ के चुल्ला गांव और बुरांसी गांव में क्रमश: 5 और 12 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है।
कोविड प्रभारी पाबौ डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में विकासखंड पाबौ के चुल्ला गांव में पांच और बुरांसी गांव में 12 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। इनके सैंपल पिछले दिनों लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। जिसके बाद विकासखंडों पाबौ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 52 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित इन 17 लोगों को ही होम आइसोलेट किया गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इनको घर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।