पंजाब में निहंग सिखों ने युवक का किया कत्ल, घर में घुस तलवारों से बाप-बेटे को काटा
तरनतारन , पंजाब के तरनतारन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 7 निहंगों ने तलवारों से सरेआम एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया।दरअसल, पैसों के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में इन पर निहंगों ने अटैक किया था। निहंग बाना पहन कर कुछ लोग पीडि़त के घर में घुस आए और परिवार के सामने बाप-बेटों को काट दिया। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बेटे की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शम्मी पुरी के तौर पर हुई है। जबकि घायलों की पहचान करण पुरी व राजन पुरी के तौर पर हुई है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि निहंग अचानक घर में आ गए और शम्मी पुरी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े में निहंगों ने तलवारें निकाल ली और इसके बाद सभी को तलवारें मारनी शुरू कर दी। पीडि़त परिवार ने पुलिस को बताया कि ये हमला पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी थाना सिटी थाने के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि कुछ व्यक्तियों का शम्मी पुरी के साथ पैसों का लेन-देन था। उनके 1.75 लाख रुपए शम्मी ने देने थे। इसके चलते निहंग बाणा पेहने कुछ लोग आए और घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद एसएसपी तरनतारन अश्वनी कपूर भी घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।