रानीखेत में 10 आदर्श शिक्षक पं. ख्याली राम सती स्मृति सम्मान से नवाजे
अल्मोड़ा। रानीखेत (मिशन) इंटर कॉलेज में द्वितीय पं. ख्याली राम सती स्मृति शिक्षक सम्मान समारोह ताड़ीखेत ब्लॉक के पांच आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल बोर्ड हिंदी में सर्वाधिक अंक पाने वाले वाली छात्रा को पंकज लता सती हिंदी विद्यार्थी सम्मान से नवाजा गया। सोमवार को सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ. एनसी तिवारी और विशिष्ट अतिथि ले. जनरल (सेवानिवृत्त) मोहन चंद्र भंडारी, प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित रंगारंग कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक पं. ख्याली राम सती के पोते रंगकर्मी, साहित्यकर्मी विमल सती ने शिक्षक पं. ख्यालीराम के जीवन परिचय और शिक्षक सम्मान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि ले. जनरल (सेनि) मोहन चंद्र भंडारी ने पं ख्यालीराम को एक आदर्श और कर्मठ शिक्षक बताया। वैज्ञानिक डॉ. एनसी तिवारी ने कहा कि उस दौर में शिक्षकों ने अपनी अनुशासन प्रियता और कर्तव्यनिष्ठा से विशेष सम्मान अर्जित किया था, पं ख्यालीराम उन्हीं शिक्षकों में थे। इस मौके पर ख्याली राम सती की पुत्री आनंदी देवी सती, पुत्रवधू जगतरानी सती, पुत्र दीप चंद्र सती, प्रधानाचार्य सुनील मसीह, विनीता खातह, नेहा माहरा ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही मिशन स्कूल में पढ़े 10 वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनील मसीह और संचालन शिक्षक एमके जोजफ ने किया। यहां कैलाश सती, दया सागर, विमला सती, सरोज सती, आशा अनिल सती, मोहन नेगी, जोगेन्द्र बिष्ट, कैलाश पांडे, अगस्त लाल साह, बिशौला देवी, आसिम अली आदि मौजूद रहे।