ऊखीमठ के कई गांवों में लोग वायरल से पीड़ित,स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंची
ऊखीमठ। ऊखीमठ ब्लॉक के कई गांवों के ग्रामीणों वायरल बुखार से जूझ रहे हैं। हालांकि यह भी संभावना है कि कुछ लोग गांव में कोरोना से संक्रमित तो नहीं है। इस लिहाज से लोगों ने गांवों में कोविड टेस्ट की मांग की है। इधर स्वास्थ्य विभाग के पास स्टाफ कम होने से सभी गांवों में सेम्पलिंग नहीं हो पा रही है। जबकि वायरल बुखार के संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का खतरा अब गांव के गांव में होने लगा है। स्थिति यह है कि कंडारा घाटी, केदारघाटी, तुंगनाथ घाटी से लेकर दूरस्थ अन्य गांवों में सैकड़ों लोग इसकी चपेट में हैं। ग्रामीण मेडिकल स्टोरों से दवाइयां खरीद कर अपना इलाज खुद कर रहे हैं और कोरोना की जांच से परहेज कर रहे हैं। वहीं पीएचसी ऊखीमठ के प्रभारी चिकित्साधिकारी गोपाल सजवाण ने बताया कि रोस्टर के अनुसार तीन टीमें गांवों में कोरोना की सेम्पलिंग कर रही हैं। उन्होंने बुखार, जुकाम, खांसी आदि लक्षण दिखने पर जांच करवाने की अपील की है।