भाषण प्रतियोगिता में प्ररेणा शुक्ला ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान
रुद्रप्रयाग। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षक संस्थान से सम्बद्घ भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग विद्या मंदिर इंटर कलेज बेलनी की छात्रा प्रेरणा शुक्ला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी सफलता पर विद्यालय परिवार के साथ ही स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है। कोटद्वार में आयोजित वैदिक गणित एवं प्रांतीय सांस्तिक महोत्सव में पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली सहित 28 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। 17,18 और 19 सितम्बर को आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में विद्या मंदिर इंटर कलेज बेलनी रुद्रप्रयाग की कक्षा 12वीं की छात्रा प्रेरणा शुक्ला ने प्रदेशभर में द्वितीय स्थान हासिल किया। उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उनकी सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है।