सुखरो में जान लेवा खनन पर रोक न लगी तो होगा आन्दोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्षेत्र की नदियों में मानकों के विपरीत हो रहे अवैध खनन के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी ने तहसील परिसर में धरना दिया। कहा कि अवैध खनन के कारण एक सप्ताह में दो व्यक्तियों की जान जा चुकी है। नदियों का रूख आबादी क्षेत्र की ओर होने लगा है। सदस्यों ने जल्द खनन पर रोक नहीं लगाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी ने तहसील परिसर में पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे गये ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि चैनेलाइजेशन के नाम पर खननकारी नदियों का सीना चीर रहे हैं। दिन रात हो रहे अवैध खनन से नदियों का रूख आबादी क्षेत्र की ओर होने लगा है। साथ कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।
पेयजल व सिंचाई के लिए उपयोग में आने वाली नदियां इंसान की जान पर भारी पड़ने लगी हैं। कहा कि पूरे प्रकरण की जानकारी होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। स्थिति देखकर लगता है मानो प्रशासन को अभी और हादसों का भी इंतजार है। सदस्यों ने अवैध खनन को रोकने के साथ ही मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बजरंगी, महामंत्री आशुतोष बौंठियाल, नितिन रावत, चेतन जोशी, भूपेंद्र सिंह, दीपक थापा, धीरेंद्र सिंह, विनाता राणा, जमुना, मंजू आदि मौजूद रहे।