देहरादून(। परिवहन विभाग ने देहरादून, हरिद्वार और रुड़की क्षेत्र में बसों की ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले कंपनियों की बसों के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग की टीमों ने 171 बसों के चालान कर 42 को सीज की हैं। विभाग को लगातार ऑनलाइन टिकट बुक करने की शिकायत मिल रही थी। यह भी शिकायत थी कि बसें परमिट शर्तों का उल्लंघन कर स्टेज कैरिज परमिट वाली बसों की तरह यात्री परिवहन कर रही है। शिकायत पर आरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. अनीता चमोला ने चार सचल दल और चार बाइक स्क्वायड की तैनाती कर रोटेशन के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया चलाया। आरटीओ ने बताया कि अभियान के दौरान 171 बसों के चालान किए गए हैं। जबकि 42 बसें सीज की गई है। बताया कि उत्तराखंड ऑन डिमांड (सूचना प्रौद्योगिकी आधारित)ठेका गाड़ी की ओर से परिवहन (संशोधन) नियमावली 2024 के प्राविधानों के अनुसार उत्तराखंड राज्य में ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए एग्रीगेटर लाइसेंस लिया जाना अनिवार्य है।