थारु जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में घर-घर जाकर किया टीकाकारण
चम्पावत। ग्रामसभा बमनपुरी के प्राथमिक विद्यालय स्ट्रांग फार्म में शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थारु जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में छूटे हुए लोगों का घर-घर जाकर टीकाकारण किया। डीएम के आदेश पर थारु जनजाति के शेष सभी व्यक्तियों का टीकाकरण का कार्य किया गया। ग्राम प्रधान भावना नेगी ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरी बार कैम्प का आयोजन किया गया है। यहां एएनएम विनीत सिंह, प्रियंका नेगी, नरेश दत्त कलौनी,जगदीश प्रसाद टम्टा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा जॉर्ज, सुनीता पाल आदि ने सहयोग दिया।