कोटद्वार-पौड़ी

केंद्र की नीतियों को बताया जनविरोधी, कहा एकजुट होकर करेंगे युवाओं को जागृत

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ उत्तराखण्ड युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव ओम सुधा ने केंद्र सरकार पर निजिकरण करने व आरक्षण को समाप्त करने का आरोप लगाया है।  कहा कि इसके विरोध में परिसंघ लगातार आंदोलन कर रहा है। साथ ही केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों  के खिलाफ इस तबके के युवाओं को जागृत भी कर रही है।
शुक्रवार को पौड़ी के पुराने जिला पंचायत सभागार में अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ उत्तराखण्ड युवा प्रकोष्ठ का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर उन्होंने संगठन से जुड़े सभी लोगों को एकजुट होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने को कहा। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव ओम सुधा ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार विभिन्न क्षेत्रों में निजिकरण कर रही है। जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। आरक्षण को समाप्त करने के लिए भी केंद्र सरकार कई तरह के हथकंडे अपना रही है। केंद्र की इन जनविरोधी नीतियों को लेकर जगह-जगह परिसंघ की ओर से सम्मेलनों का आयोजन भी किया जा रहा है। कहा कि 29 अगस्त को बैंकों के निजीकरण के विरोध में दिल्ली में धरना दिया जाएगा। परिसंघ की ओर से पिछले दिनों बैकलॉग के पदों को भरने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था। जिस पर राज्य सरकार ने 12 हजार पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ परिसंघ हमेशा आवाज उठाता रहेगा। इस मौके पर परिसंघ के  प्रांतीय संरक्षक मोदी मल तेंगवाल, प्रदेश सदस्य अंकित प्रधान, विजयपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गौरव कुमार, प्रदेश महासचिव श्रीकांत, पंकज, भूपेंद्र सिंह टम्टा, नमृता, शैलजा, संजना, प्रीति, सुनील कुमार, अजय आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!