शहर में कोहरे की चादर, पहाड़ में रही धूप
पिछले कई दिनों से कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में गिर रहा पारा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कुछ दिन पूर्व हुई हल्की बूदाबांदी के बाद कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र लगातार पारा गिरता जा रहा है। शुक्रवार को मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा, जबकि पहाड़ों में गुनगुनी धूप खिली हुई थी। शाम के समय चल रही सर्द हवाओं के कारण गलन महसूस होने लगी है।
सात जनवरी से कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी का दौर चल रहा था। शुक्रवार को भी जब क्षेत्रवासियों की नींद खुली तो वातावरण में चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ था। सुबह नौ बजे के बाद हल्का-हल्का कोहरा छंटना शुरू हुआ जिसके बाद कुछ देर के लिए हल्की घूप खिली रही, लेकिन कुछ घंटे के बाद ही आसमान में बादल छा गए। दोपहर के समय चल रही सर्द हवाओं ने आमजन को गलन महसूस करवाई। व्यापारी व क्षेत्रवासियों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया। ठंड के कारण शाम के समय भी बाजार में बहुत कम ग्राहकों की संख्या दिखाई दी। वही,ं जहां मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया हुआ था और पहाड़ों में हल्की गुनगुनी धूप खिली हुई थी। ग्रामीण घरों के बाहर बैठकर धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। कोटद्वार से करीब 15 किलोमीटर आगे दुगड्डा क्षेत्र के साथ ही आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में पूरे दिन धूप रही।