कंटेनमेंट जोन में बढ़ाई जा रही है सैंपलिंग : डीएम
चम्पावत। डीएम विनीत तोमर का कहना है कि कंटेनमेंट जोन में सैंपलिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएम तीरथ सिंह रावत के साथ हुई वीसी के दौरान डीएम ने ये बात कही। सीएम ने जिले के कंट्रोल रूम को 24 घंटे चालू रखने और एंबुलेंस को तैयार रखने के निर्देश दिए। शनिवार को सीएम ने वीसी के जरिए जिले में चलाए जा रहे कोविड नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मोबाइल टेस्टिंग वैन और लैब के जरिए गांव गांव जाकर सैंपलिंग करने को कहा। वीसी में एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया, सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे और डीडीएमओ मनोज पांडेय मौजूद रहे।