बिजली के बिलों में गड़बड़ी से ग्रामीणों में आक्रोश, एसडीओ का घेराव किया
विकासनगर। साहिया और आस पास के गांवों में बिजली के बिलों में गड़बड़ी से ग्रामीणों में आक्रोश है। मंगलवार को ग्रामीणों ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय में एसडीओ का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें लंबे समय बिना रीडिंग के ही बिल थमाए जा रहे थे। अब ऊर्जा निगम की ओर से उन्हें चालीस हजार से अधिक का बिल थमा दिया गया है। मंगलवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के एसडीओ अशोक कुमार को बताया कि कर्मचारी कई वर्षों से गांवों में मीटर रीडर रीडिंग लेने नहीं आ रहे हैं। जबकि ऊर्जा निगम की ओर से दो माह के अंतराल पर बिल भेज दिए जाते थे, जिनका भुगतान सभी ग्रामीण समय पर करते रहे हैं। अब निगम की ओर से पिछला बकाया भुगतान के नाम पर उन्हें चालीस से पैंतासील हजार के बिल थमाए गए हैं। निगम की ओर से प्रति माह पांच हजार भुगतान कर बकाया बिल जमा करने का दबाव डाला जा रहा है। बताया कि गांवों में अधिकांश लोग दैनिक मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। कोरोना काल में ग्रामीणों की आजीविका के साधन ठप पड़ चुके हैं। ऐसे में उन्हें बकाया बिल के नाम पर बड़ी राशि का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है। जबकि ऊर्जा निगम बकाया भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काटने की धमकी दे रहा है। कहा कि ऊर्जा निगम कर्मियों की गलती का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द इस समस्या के सामधान की मांग की है। घेराव करने वालों में कमलेश भट्ट, कांति चौहान, कलम सिंह, नरेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।