सवा करोड़ के गबन मामले में लिपिक व सचिव ने लिखित में दिए जवाब
रुद्रपुर। दानपुर सहकारी समिति में सवा करोड़ के गबन मामले में तत्कालीन लिपिक और सचिव ने गुरुवार को लिखित जवाब दे दिए हैं। अब दो सदस्यीय जांच कमेटी जवाब के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने में जुट गयी है। एक-दो दिन में यह रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी जाएगी। दरअसल, वर्ष 2015-16 में दानपुर सहकारी समिति में करीब सवा करोड़ रुपये का गबन हुआ था। आरोप समिति के तत्कालीन लिपिक राजेंद्र सिंह कनवाल पर लगा था। कनवाल वर्ष 2017 में रिटायर्ड हो चुके हैं। इसके बाद समिति के तत्कालीन सचिव बृजेश आर्या ने लिपिक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायर्ता संचालक मंडल के सदस्य ज्ञान प्रकाश दुबे ने जिला सहायक निबंधक को शिकायती पत्र सौंपा था। इसके बाद जिला सहायक निबंधक ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें एडीसीओ काशीपुर प्रेम प्रकाश और एडीओ संजय मियान को शामिल किया गया है। कमेटी इस संबंध में जांच कर रही है, लेकिन तत्कालीन लिपिक और सचिव लिखित में कुछ भी देने इंकार कर रहे थे। इसको लेकर जिला सहायक निबंधक की ओर से लगातार उनसे वार्ता कर लिखित में जवाब देने को कहा गया। अब दोनों ही कर्मचारियों ने लिखित में अपने जवाब दे दिए हैं। दानपुर सहकारी समिति में सवा करोड़ के गबन मामले में तत्कालीन लिपिक और सचिव से लिखित में जवाब ले लिया गया है। जांच कमेटी अब बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट बनने का तुरंत बाद मुख्यालय को भेज दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -तुलसी बुदियाल, जिला सहायक निबंधक सहकारिता, ऊधमसिंह नगर