बाजपुर में लगे नि:शुल्क नेत्र शिविर में 417 रोगियों का परीक्षण, 141 अपरेशन के लिये चयनित
काशीपुर)। महाराज अग्रसेन ट्रस्ट की ओर से समाजसेवी विशन सिंह परमार के सहयोग से गुरुवार को लगाए गए नि:शुल्क नेत्र शिविर में 417 मरीजों की आंखों का परीक्षण हुआ। इनमें 141 मरीजों को मोतियाबिंद अपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनका अपरेशन सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद की टीम करेगी। स्थानीय श्रीराम भवन धर्मशाला में आयोजित शिविर का शुभारंभ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी एवं सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की चेयरपर्सन श्रीमती शिखा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि हर वर्ष यह र्केप लगाया जाता है। शिखा गुप्ता ने कहा कि उनका इंस्टीट्यूट वर्षों से समाजसेवा कर रहा है। राघव गुप्ता, आशी खुराना व सत्यप्रकाश एवं उनकी मेडिकल टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। चयनित मरीजों के अपरेशन 1 अप्रैल से शुरू किए जाएंगे। इस दौरान महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के नरेन्द्र गोयल, राजेश कुमार गर्ग, प्रदीप कंसल, तरसेम गर्ग, सचिन सिंघल, अजय बंसल, संजय जिंदल, रोहित बंसल, रचित अग्रवाल, सिद्घार्थ अग्रवाल, अंशुल गर्ग, राहुल सिंघला, पुनीत सिंघल, मदन जिंदल, निरंजनदास गोयल, सत्यवान गर्ग, जयराम सिंघल, सतीश गोयल, दर्शन गोयल, प्रीतपाल सिंह, पं़ शिवकुमार शास्त्री, राजकुमार गोयल, पवन गोयल, मनोज गुप्ता, प्रीति सिंघल, शालू गर्ग, अंजू गर्ग, मीनाक्षी अग्रवाल, श्वेता सिंघल, सीमा गोयल, लता गोयल, दिव्या गोयल आदि उपस्थित रहे।