योजनाओं के क्रियान्वयन में शीथिलता बर्दास्थ नहीं की जाएगी: तीरथ सिंह

Spread the love

चमोली। पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि सभी योजनाओं के प्रतिपादन करते समय प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्वक एवं समयवद्ध कार्य पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किसी प्रकार की शीथिलता बर्दास्थ नहीं की जाएगी। जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय दिशा समिति की समीक्षा करते हुये सांसद तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश देते हुये कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचाना होगा।बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण एवं शहरी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,समग्र शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना , प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजिटल इंडिया सार्वजनिक इंटरनेट , ग्रामीण सिंचाई आदि योजनाओं की बिन्दुवार चर्चा परिचर्चा की गयी। बैठक में सदस्यों ने क्षेत्रों की अनेकों योजनाओं के संचालन में हो रही अनेकों समस्याओं से अवगत करवाया गया। सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी विभागों को शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश दिये । इस अवसर पर जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ अमित कंवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के के अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रमुख देवाल दर्शन सिंह दानू, प्रमुख घाट भारती देवी, प्रमुख गैरसैंण शशी देवी, प्रमुख कर्णप्रयाग चंद्रेश्वरी देवी, प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल सिंह नेगी , सदस्य जिला दिशा समिति भूपाल राम टम्टा , प्रधान संजय सिंह राणा, रेखा परियोजना निदेशक बी एस रावत एवं सभी विभागीय अधिकारियों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *