बहुउददेशीय शिविर में 190 समस्याओं का मौके पर निस्तारण
नैनीताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बुधवार को जमराडी में बहुउददेशीय शिविर में ग्रामीणों की समस्या सुनीं। जिसमें 190 से अधिक समस्याओं का समाधान मौके पर करा दिया गया। बची शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बुधवार को ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा की अध्यक्षता में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद विधायक व ब्लॉक प्रमुख के सामने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क आवास, गोशाला आदि की समस्याएं रखी गईं। 190 से अधिक समस्याओं का समाधान मौके पर हुआ। ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने अधिकारियों से ब्लॉक से चल रही योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने को कहा। शिविर में किसान सम्मान निधि के फार्म भरे गए, राशन कार्ड के लिए 14 आवेदन किए गए। 15 लोगों के किसान सम्मान निधि फार्म का सत्यापन किया गया। वहीं शिविर में पशुपालन, खाद्यान, कृषि, बाल विकास, स्वास्थ्य, बाल विकास, ग्राम विकाश, पंचायती राज, विद्युत, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए। शिविर में बीडीओ तनवीर असगर, प्रधान गणेश ठठोला, वीरेंद्र सिंह बोरा, भवान सिंह, लक्षमन सिंह, बलवीर सिंह, दीपक बर्गली, भूपाल सिंह, महा सिंह मौजूद रहे।