नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इंटर तक सभी को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी
काशीपुर। शिक्षकों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी लेकर नीति को सराहा। उन्होंने कहा इस नीति में आरटीई के तहत इंटर तक बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिल सकेगी। शुक्रवार को महुवाडाबरा के रामलाल इंका में आयोजित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षक ड़ प्रफुल्ल कौशिक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए कहा इस शिक्षा नीति में सामाजिक, नैतिक, धार्मिक, प्रजातांत्रिक मूल्यों का समावेश किया है। कंप्यूटर शिक्षा को इससे दूर नहीं किया है। बताया आईटीई के तहत अब तक नर्सरी से कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। इस शिक्षा नीति में इंटर तक सभी को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। यहां अनमोला देवी, ड़ नरदेव सिंह, सर्वेश वर्मा, शेफाली देवी, सपना अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त तहसीलदार वीर सिंह, प्रबंधक मदन पाल सिंह, प्रधानाचार्य वलकरन सिंह, जिला कार्यवाहक राजीव कौशिक, गिरीश जोशी, पृथ्वी गहलोत, बृजभूषण सिंह, ष्णा सिंह, ड़ अक्षय कुमार रहे।