निंबध प्रतियोगिता में दिया, साक्षी, गीतांजलि ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल में मंगलवार को मातृभाषा हिंदी दिवस पर शिक्षक चंद्रपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में नशामुक्त उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दिया ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय व गीतांजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निंबध प्रतियोगिता में 96 स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया।
इंटर कॉलेज परसुण्डाखाल में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना व आईएनटी ग्रुप पौड़ी की संयुक्त पहल पर विद्यालय परिसर में वर्षों से बंद पड़े शौचालयों की साफ-सफाई व मरम्मत कर उन्हें इस्तेमाल करने योग्य बनाया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य व आईएनटी गु्रप के जिलाध्यक्ष डॉ. मदनमोहन नौडियाल, कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी के मार्गदर्शन में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने वर्षों से बंद पडे़ शौचालयों की पाइप लाईन व सीवरेज की साफ-सफाई करके उन्हें इस्तेमाल करने योग्य बनाकर समस्या का निवारण किया। कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर से शुरू हुई स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनएसएस स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर में उगी घास व झाड़ियों की कटाई, फुलवारियों, प्रांगण, कक्षा-कक्षों की सफाई करके ग्रीन स्कूल-क्लीन स्कूल और प्लास्टिक फ्री स्कूल बनाने के लिए अभियान चलाया। स्वच्छता कार्यों में उत्कृष्ट सहयोग देने के लिए स्वयं सेवी संतोष, प्रवेश, विकास, आयुष को मंडलीय कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रीमति अंजु, लक्ष्मण सिंह, शैलेंद्र सिंह, शिखा असवाल, अनीता रावत, व रेखा ने सहयोग किया।