भाषण प्रतियोगिता में शुभम भारद्वाज ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एड्स विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें रोवर्स एवं रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रोवर्स प्रभारी डॉ. अजीत सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने कहा कि एड्स से संक्रमित मानव की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसके प्रति जन जागरूकता करना हम सबकी जिम्मेदारी है। छात्र-छात्राओं और आम जनता को इसके विषय में जानकारी होना जरूरी है। इसके बारे में पूर्ण जानकारी से ही इससे बचा जा सकता है। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम चंद्र भारद्वाज प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आंचल द्वितीय, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा स्वर्णिमा रिठवाल और बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ऐश्वर्या ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा जास्मिन एवं बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा दीपिका रावत ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. स्वाति नेगी, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. सुरभि मिश्रा आदि मौजूद थे।