लक्ष्मी नारायण मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर की सबसे बड़ी मालिनी मार्केट में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में लक्ष्मी नारायण सिंह विभिन्न मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सहारोह पूर्वक संपन्न हो गया है।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए हिंदू पंचायती धर्मशाला मंदिर समिति के तत्वावधान में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वेदमंत्रों एवं हवन यज्ञ से की गई। आचार्य देवी प्रसाद भट्ट के सानिध्य में पंडितों द्वारा वेदमंत्रों एवं हवन यज्ञ करते हुए मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने हवन यज्ञ में आहूतियां देकर लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिये जाने एवं सुख समृद्घि की कामना की है। हिंदू पंचायती धर्मशाला मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि मंदिर में लक्ष्मी नारायण, हनुमान जी, शीतलामाता, संतोषी माता, शिव परिवार, शिव पार्वती की मूर्तियां स्थापित की गई। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, मंत्री आदेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रदीप अग्रवाल, संजय मित्तल, विनोद शर्मा, जितेन्द्र भाटिया, दिलबाग सिंह, आलोक माहेश्वरी, धर्मेन्द्र सडाना, सुनील शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।